कुंडहित. प्रखंड की सभी पंचायतों में अबुआ, पीएम आवास व बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर आवास में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. लाभुकों को उनके नवनिर्मित पक्के मकानों में विधिवत गृह प्रवेश कराया गया. बीडीओ जमाले राजा उक्त सभी कार्यक्रम में शामिल हुए. लाभुकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले वे कच्चे घरों में कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन करते थे, परंतु राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से उन्हें पक्के घर का सपना पूरा हुआ है. अबुआ आवास पाकर लाभुकों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी. बनकाटी पंचायत में मकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

