जामताड़ा. कायस्थपाड़ा में बरनवाल सेवा समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. होली मिलन समारोह में शामिल सदस्यों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. बच्चों एवं महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. वहीं बरनवाल समिति के अध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है जो आपसी भाईचारे का संदेश देता है. हमें आपसी सौहार्द और प्रेम बनाकर रखना चाहिए. सभी सदस्य होली की गीतों पर झूमते और नाचते नजर आये. वहीं बरनवाल महिला समिति की महिलाओं ने लजीज व्यंजन पकवान, पुआ, दही-बड़ा आदि का भी आनंद लिया. बरनवाल समाज के सचिव कृष्ण लाल बरनवाल ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारा वह एकता का संदेश देता है. हमें होली के इस संदेश को अपनाने की आवश्यकता है. मौके पर सचिव कृष्ण लाल बरनवाल, उपाध्यक्ष संतोष बरनवाल, कोषाध्यक्ष अभय बरनवाल एवं विनोद बरनवाल, निरंजन बरनवाल, संजय बरनवाल, रमेश बरनवाल, मुकेश बरनवाल, अनिल बरनवाल, गीता देवी, सुषमा देवी, ममता बरनवाल, कोषाध्यक्ष संजू बरनवाल, प्रीति देवी एवं प्रियंका बरनवाल, नीतू बरनवाल, ज्योति देवी, रीना बरनवाल, सुनीता बरनवाल, बिंदु देवी, श्रद्धा, सुमन, नेहा बरनवाल, रूबी बरनवाल आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है