बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय डुमरिया में एसएमसी पुनर्गठन के लिए ग्रामीणों की बैठक हुई. सर्वसम्मति से 16 सदस्यीय एसएमसी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष बाबूमनी पाल, उपाध्यक्ष गुड़िया मिर्धा बनायीं गयी. अनिता भंडारी, भानुवाला देवी, समाप्ती घांटी, झरना चंद, राजू बाउरी, सुकला टुडू, हाबु पाल, सुबोध पाल, प्रदीप पाल, लखीमुनी हांसदा आदि को बतौर सदस्य बनाया गया. पर्यवेक्षक केशव चंद्र यादव ने विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य, दायित्व के बारे में नवचयनित सदस्यों को जानकारी दी. मौके पर संकुल साधनसेवी कृष्ण चंद्र महतो, प्रधानाध्यापक सोमाय हेंब्रम, ग्रामीण भुवन चंद्र दत्ता, रथिन पाल, अजय दत्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है