जामताड़ा. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मई तक निर्धारित किया गया है. इस संबंध में डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने सभी बीइइओ को पत्र भेजा है. इसमें कहा है कि मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मई तक है. आज तक मात्र 687 आवेदन ही किया गया है, जो काफी चिंता का विषय है. डीइओ ने कहा कि उक्त डाटा से स्पष्ट हो रहा है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक एवं वर्ग शिक्षक आवेदन करने में रुचि नहीं ले रहे हैं. निर्देश दिया जाता है कि प्रत्येक मध्य विद्यालय से कम से कम 10 छात्र-छात्राओं का आवेदन कराना सुनिश्चित करेंगे. जहां वर्ग 08 में 50 या अधिक छात्र नामांकित हैं, उस विद्यालय में कम से कम 20 छात्र-छात्रा का आवेदन कराना सुनिश्चित करें. कहा है कि आवेदन का प्रिंट आउट कॉपी विद्यालय प्रधान के हस्ताक्षर के साथ कार्यालय में जमा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है