कुंडहित. झारखंड स्थापना दिवस पर शनिवार को पशुपालन कार्यालय में लाभुकों के बीच बत्तख के चूजों का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लायकापुर गांव के पहाड़िया लाभुकों को इंडियन रनर प्रजाति के बत्तख के चूजा मुहैया कराया गया. वहीं,चार व्यक्तियों को गाय, सुकर आदि से संबंधित स्वीकृति पत्र दिया गया. मौके पर जिप सदस्य रीना मंडल, बीडीओ जमाले राजा, 20 सूत्री अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम व विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल की उपस्थिति में बीएचओ डॉ विनय कुमार ने लाभकों के बीच बत्तख के चूजे का वितरण किया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल, पशुपालन सहायक विनय मिश्रा, एआइ कर्मी मृणाल कुमार मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

