कुंडहित. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर बीडीओ जमाले राजा ने ग्राम प्रधानोx और किसान मित्रों के साथ बैठक की. कहा कि इस योजना की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. अंतिम तिथि के पूर्व तक सभी किसानों का बीमा करना होगा. बीमा की प्रक्रिया काफी आसान है. किसान सीएससी सेंटर के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन खुद से करा सकते हैं. एक रुपये का टोकन देकर बीमा के लाभार्थी बन सकते हैं. उन्होंने सभी किसान मित्रों को कम से कम 300 किसानों का बीमा करने का लक्ष्य दिया. सभी से किसानों को जागरूक करने की बात कही, ताकि अंतिम तिथि से पूर्व सभी किसानों का बीमा किया जा सके. मौके पर बीसीओ संजय कुमार, बीटीएम सुजीत कुमार सिंह, एटीएम, जनसेवक, किसान मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

