डायट पबिया में अपशिष्ट से सर्वोत्तम उपयोग पर लगायी गयी प्रदर्शनी प्रतिनिधि, जामताड़ा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में गुरुवार को जेसीइआरटी रांची की ओर से अपशिष्ट से सर्वोत्तम उपयोग विषय पर प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ मनोज कुमार, संकाय सदस्य तैय्यब अंसारी, कार्यक्रम समन्वयक कृष्णानंद, विनोद कुमार, सुबोध कुमार, समीर कुमार एवं ज्यूरी मेंबर मो नसरुल्लाह अंसारी, सुष्मिता दे व राजन आश्रय ने सामूहिक रूप से किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में मानसिक विकास, नवाचार और प्रतिस्पर्धा की भावना का विस्तार होता है. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से 156 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में मो आफताब अंसारी (उमवि श्यामपुर, जामताड़ा) ने अपशिष्ट पदार्थों से वैक्यूम क्लीनर बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. सोनाक्षी कुमारी एंड समूह (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कुंडहित) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सिद्धि कुमारी एंड समूह (झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, फतेहपुर) ने तृतीय स्थान हासिल किया. विजेताओं को मेमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर शिक्षक भावेश चौधरी, शरदचंद्र गोस्वामी, शिवशंकर सोरेन, एहसान जमील, मो तोहिद आलम, दीपक कुमार दास, मनमोहन मंडल, सोहनलाल शाहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

