10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिहिजाम के अमोई में बहेगी विकास की नयी बयार : डॉ इरफान

मिहिजाम. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मिहिजाम नगर के अमोई में 30 हाइमास्ट लाइटें लगाई जायेंगी.

30 हाइमास्ट लाइट लगाने के कार्य का किया शिलान्यास, बोले डॉ इरफान प्रतिनिधि, मिहिजाम. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मिहिजाम नगर के अमोई में 30 हाइमास्ट लाइटें लगाई जायेंगी. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इसका शिलान्यास किया. इस अवसर पर शिलापट्ट का अनावरण भी किया. मंत्री ने कहा कि हाइमास्ट लाइट लगने से अमोई में विकास की नयी बयार बहेगी. 20 वर्षों के बाद राज्य में लोकप्रिय सरकार का गठन हुआ है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके विभाग के द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को व आम लोगों को राहत देते हुए 2जी से 4जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध करायी गयी है. पिछली सरकार 20 वर्षों में ऐसा नहीं कर पाई. सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को उनका काम हजम नहीं हो रहा है. इसलिए मेरे द्वारा कही गयी बातों को तोड़ मरोड़ कर मीडिया में वायरल करते हैं. राज्य सरकार ने गरीबों को अबुआ आवास दिया, लेकिन भाजपा ने गरीबों की जमीन को छीनकर पार्टी कार्यालय बनाने का काम किया. नगर निकाय चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि चुनाव अवश्य होंगे, लेकिन भाजपा के दबाव में नहीं होगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आवें. भाजपा के लोग काम भी नहीं करते और सम्मान भी नहीं देते हैं. मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साह, दिनेश यादव, नप पूर्व उपाध्यक्ष शांति देवी, अरुण दास, पूर्व पार्षद विष्णुदेव मुर्मू, दानिश रहमान, यासर नवाज, मोवसीर रहमान सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel