नारायणपुर. नारायणपुर थाने में एक महिला के आवेदन पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड संख्या 01/2026 में बीएनएस की धारा 85/303/115/3(5) एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, वादिनी मोयना कुमारी दे ग्राम नावाटांड़, थाना टुंडी, जिला धनबाद (वर्तमान पता- लोकनियां, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा) ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर उन्हें लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. सभी आरोपित एकजुट होकर उनके साथ मारपीट और पैसे की मांग करते थे. घटना स्थल ग्राम नावाटांड़, थाना टुंडी, जिला धनबाद बताया गया है. इस मामले में कुल सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जिनमें लक्ष्मी नारायण दां, समा देवी, मुकेश दां, धनंजय दां, त्रिलोचन दां, रीखू देवी, किनू देवी शामिल हैं. सभी आरोपी साकिन नावाटांड़, थाना टुंडी, जिला धनबाद के निवासी बताए गए हैं. मामले की अनुसंधान की जिम्मेदारी नारायणपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक निरंजन विश्वकर्मा को सौंपी गयी है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

