15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडियन आर्मी के हवलदार की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

इंडियन आर्मी मेडिकल कोर में हवलदार के पद पर पदस्थापित राजीव कुमार सिंह (41) की अंतिम विदाई यात्रा में पूरा जामताड़ा उमड़ पड़ा.

जामताड़ा. इंडियन आर्मी मेडिकल कोर में हवलदार के पद पर पदस्थापित राजीव कुमार सिंह (41) की अंतिम विदाई यात्रा में पूरा जामताड़ा उमड़ पड़ा. बता दें कि 7 मार्च को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ जाने से राजीव कुमार सिंह का निधन हो गया था. वहीं रविवार की देर रात उनके पार्थिव शरीर को जामताड़ा उनके आवास आजादपाड़ा लाया गया, जहां उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए देर रात से ही लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी. सुबह आर्मी के प्लाटून की ओर से उन्हें ससम्मान विदाई दी गयी. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शहर का परिभ्रमण कराते हुए सतसाल स्थित अजय नदी घाट ले जाया गया, जहां पुनः अजय नदी घाट पर आर्मी के प्लाटून ने हवाई फायरिंग के साथ सलामी देते हुए पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया. इधर उनका पार्थिव शरीर आने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वह अपने पीछे तीन पुत्री सहित पत्नी छोड़ गये हैं. जानकारी के अनुसार बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. उनका जीवन काफी संघर्ष पूर्ण था और अपनी मेहनत के बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया था. श्रद्धांजलि देने वालों में शहर के लोग शामिल हुए. राजीव कुमार सिंह 2019 में इंडियन आर्मी में योगदान किया था. वे वर्तमान में जम्मू में कार्यरत थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel