जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक डॉ जया रॉय के निर्देश पर जिले के तीन थाना करमाटांड़, जामताड़ा और नारायणपुर थाना के पुलिस ने इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना के साइबर गढ़ माने जाने वाले गांव रिंगोचिंगो में छापेमारी कर पांच साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 हजार 500 रुपये नगद, सात मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल कूलर, बैटरा एवं सात विभिन्न कंपनी के पासबुक, दो एटीएम, सात फरजी सीम, दो एलईडी टीवी सहित अन्य सामान भी जब्त किये हैं. सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिंगोचिंगो गांव में साइबर आरोपित छिपे हुए हैं.
Advertisement
करमाटांड़ से पांच साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक डॉ जया रॉय के निर्देश पर जिले के तीन थाना करमाटांड़, जामताड़ा और नारायणपुर थाना के पुलिस ने इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना के साइबर गढ़ माने जाने वाले गांव रिंगोचिंगो में छापेमारी कर पांच साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 हजार 500 रुपये […]
उसके बाद काफी संख्या में पुलिस बल ने उक्त गांव को घेर लिया और गांव के साइबर आरोपी पिंका मंडल, टिंका मंडल, रंजीत मंडल, बैजनाथ मंडल, राजामणी मंडल को गिरफ्तार किया है. इन सभी के घर से लाखों रुपये की कीमती सामान को जब्त किया गया है.
करमाटांड़ से पांच…
इन सभी के खिलाफ करमाटांड़ थाना में कांड संख्या 98/17 दर्ज किया गया है. साथ ही गिरफ्तार पांचों साइबर क्राइम के आरोपित के बयान पर उक्त गांव के कुल 10 साइबर आरोपित जिसमें वरुण मंडल, अरुण मंडल, उमेश मंडल, रामप्रसाद मंडल, रघुनाथ मंडल, रोबिन मंडल, सब्बीर अंसारी, टिंकू मंडल, संदीप मंडल, फिरोदा मंडल के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपित में से पिंका मंडल एवं टिंका मंडल दोनों भाई है. इससे पूर्व भी टिंका मंडल को साइबर क्राइम के आरोप में छतीसगढ़ के पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी थी. साथ ही पिंका मंडल हथियार रखने के आरोप में जेल भी जा चुका है. साल भर से गिरफ्तार सभी साइबर आरोपित गांव में एक गैंग बनाकर फरजी सीम से फरजी बैंक अधिकारी बनकर साइबर क्राइम का काम करता था.
ये थे छापेमारी दल में शामिल
जामताड़ा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी झा, पुलिस पदाधिकारी द्विवेदी कुमार, राकेश रंजन, पंकज कुमार, उदय शंकर सिंह, नारायणपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी शिवदयाल प्रसाद पासवान शामिल थे.
सात बाइक व लाखों के सामान जब्त
रिंगोचिंगो में पुलिस ने की छापेमारी
जो गिरफ्तार किये गये : पिंका मंडल, टिंका मंडल, रंजीत मंडल, बैजनाथ मंडल व राजामणी मंडल
एसडीपीओ ने दी गिरफ्तारी की जानकारी.
प्रशासन जितना दबाव देगा, उतना तेज होगा आंदोलन : प्रदीप यादव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement