Advertisement
डायवर्सन पर फंसे वाहन आवागमन ठप
मुरलीपहाड़ी : पाण्डेयडीह से गिरिडीह सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. यह सड़क निर्माण कार्य आरकेसी कंपनी के द्वारा करवाया जा रहा है. सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है. जगह जगह पुल निर्माण हेतु डायभर्शन बनाया गया है. एक डायभर्शन पाण्डेयडीह के समीप बनाया गया है जो काफी जर्जर हालत में […]
मुरलीपहाड़ी : पाण्डेयडीह से गिरिडीह सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. यह सड़क निर्माण कार्य आरकेसी कंपनी के द्वारा करवाया जा रहा है. सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है.
जगह जगह पुल निर्माण हेतु डायभर्शन बनाया गया है. एक डायभर्शन पाण्डेयडीह के समीप बनाया गया है जो काफी जर्जर हालत में है. शुक्रवार सुबह से पाण्डेयडीह गिरिडीह मार्ग पर वाहनों का आवाजाही बंद है. क्योंकि डायभर्शन में मुंहाने पर दो दस पहिया वाहन फंसा हुआ है, जिस कारण सड़क पूरी तरह से बंद हो चुका है. दर्जनों गाड़ियां सड़क के दोनों ओर फंसी हुई है.
बहुत से वाहन दूसरे रास्ते से कई किलोमीटर घूम कर जाने को विवश हैं. सड़क निर्माण कर रही कंपनी को किसी बात की परवाह नहीं है और ना ही प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रही है. ऐसे में राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस बाबत अतिशीघ्र पहल करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement