जामताड़ा : मुख्य सचिव रालबाला वर्मा ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने नियमित टीकाकरण की समीक्षा में जिला में टीकाकरण 95 प्रतिशत करने का निर्देश दिया. समीक्षा में पाया कि जामताड़ा जिला में नियमित टीकाकरण की वर्तमान में 89 प्रतिशत है. वहीं खराब परफोमेंस करने वाले एएनएम, सहिया को चिह्नित कर एक सप्ताह में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. खराब परफॉर्मेंस पाये जाने पर सहिया एवं अनुबंध वाले एएनएम को चयनमुक्त करने का निर्देश दिया.
वहीं सरकारी एएनएम को निलंबित करने का निर्देश दिया. वहीं जिला में सभी स्वास्थ्य विभा के लिए निर्माण किये गये भवनों को हैंडओवर करने का निर्देश दिया. जिला के सभी प्रखंडों में डाटा पेंडिंग को अपलोड करने का निर्देश दिया. मौके पर सीएस डॉ मार्शल आइंद, डॉ डीके अखौरी, डॉ सुनिल कुमार किस्कू, डॉ नदियानंद मंडल, डॉ सुपर्णा दत्ता बड़ूवा, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, सीडीपीओ चित्रा यादव, संतोष कुमार, फालगुनी कर्मकार, मनोज प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे.