17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की तलाश में ओडीशा से पिता पहुंचे जामताड़ा

एसपी से मिल कर तलाश की लगायी गुहार प्रेमी के साथ युवती रुपये गहने लेकर भागी थी घर से धनबाद के मोगमा का रहने वाला है युवक युवक के पिता व भाई हिरासत में परिजन भी ओडीशा पुलिस के साथ आये हैं जामताड़ा जामताड़ा : ओडीशा के पुरी कुम्हारपाड़ा से प्रेमी के साथ फरार युवती […]

एसपी से मिल कर तलाश की लगायी गुहार

प्रेमी के साथ युवती रुपये गहने लेकर भागी थी घर से
धनबाद के मोगमा का रहने वाला है युवक
युवक के पिता व भाई हिरासत में
परिजन भी ओडीशा पुलिस के साथ आये हैं जामताड़ा
जामताड़ा : ओडीशा के पुरी कुम्हारपाड़ा से प्रेमी के साथ फरार युवती के खोज में सोमवार को युवती के परिजन जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान युवती के परिजन ने पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की. इस संबंध में परिजन के एक सदस्य ने बताया कि 20 जनवरी को युवती धनबाद के मोगमा निवासी युवक अभिजीत कोड़ा के साथ घर से भाग गई है. जांच के क्रम में पता चला कि युवती जामताड़ा निबंधन विभाग में शादी करने के लिए आई है, लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार युवक एवं युवती का प्रेम सोशल मीडिया के फेसबुक के जरिए हुआ था. वहीं परिजन को युवक पर शक है की कहीं युवती का युवक दूसरे जगह बेच न दें. हालांकि की ओडीसा पुलिस ने युवक के मोगमा स्थित घर में छापेमारी कर युवक के पिता एवं भाई को हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस ने युवक के घर से युवती का मोबाइल, पर्स, कपड़ा सहित अन्य सामान बरामद किया है. परिजन के अनुसार युवती अपने साथ 26 हजार नगद रुपया सहित सोना लेकर घर से निकली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें