मिहिजाम : सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर जनजातीय संध्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने वीर सैनिकों को याद कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किये. राष्ट्रीय सेवा योजना की यूनिट एक द्वारा अयोजित कार्यक्रम के मौके पर प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने सैनिकों के अदम्य साहस तथा आतंकवाद या प्राकृतिक आपदा एवं नागरिको की रक्षा के लिये लड़ रहे वीर सैनिकों के प्रति आभार प्रकट किये. कहा : ऐसे वीर सैनिकों को जन्म तथा लालल पालन करने वाले इनके परिवारो को सत सत नमन है. कहा कि सैनिकों के कारण ही देश की सीमां सुरक्षित है.
उन्होंने मौके पर उनके परिवार के कल्याण के लिए कल्याण एवं पुनर्वास कोष विश्वविद्यालय द्वारा भेजी गयी सहायता कूपन राशि को संग्रह कर विश्विविद्यालय दुमका भेजन की जानकारी दी ताकि यह राशि विश्वविद्यालय द्वारा केंद्र सरकार को भेजा जा सके. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी रामप्रकाश दास ने भी इस मौके पर बहादूर सैनिको के प्रति अपना आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में शिक्षक शम्भू सिंह, डॉ सौमेन सरकार, सतीष शर्मा, पूनम कुमारी, पुष्पा टोप्पो, कुदंन सिन्हा, किरण वर्णवाल, अमिता सिंह, सुष्मा रानी, रेखा कुमारी, राजकुमार मिस्त्री, दिनेश रजक, छात्रा अर्पणा झा, काजोल पोददार, सोनम शर्मा, उमेश कुमार, अनमोल राज, साजन यादव, निर्मल यादव सहित कई छात्र-छात्रायें शामिल हुए.