जामताड़ा : कैशलेस ट्रांसजेक्शन को लेकर चैंबर्स ऑफ कॉमर्श जामताड़ा की ओर से मंगलवार को बाजार धर्मशाला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कई बैंक के प्रबंधक सहित व्यवसायी ने भाग लिया. इस दौरान एलडीएम ए अंसारी ने कहा सभी व्यवसायी ई-पॉस मशीन अपने दुकान में जल्द लगावें. ई- पॉस मशीन के लिए बैंकों में अपना आवेदन दें. बैंक व्यवसायी को मुफत में ई-पॉस मशीन देगी. कहा ई-पॉस मशीन से व्यवसायी व ग्राहकों को काफी फायदा होगा.
ई- पॉस मशीन सभी छोटे बड़े दुकानदारों को लगाने का आग्रह किया. वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्श के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि जामताड़ा नगर व मिहिजाम नगर को जल्द ही कैशलेस बनाना है. इसके लिए सभी व्यवसायी जल्द ही बैंक में आवेदन देकर फ्री में ई-पॉस मशीन ले लें, ताकि सभी को खरीदारी करने में सुविधा प्रदान हो सके. मौके पर आईडीबीआई शाखा के शशि कुमार, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक, चैंबर ऑफ कॉमर्श के अध्यक्ष मिंटु अग्रवाल, इंडेन गैस एजेंसी के संजय पाहन, दिलीप जटिया, सरोज टिबडेवाल, सुबोध साव, विजय भगत, कैलाश जोशी सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे.