मिहिजाम : चिरेका में मंगलवार को नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया गया. मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एस टोप्पो, श्रीलता इंस्टीट्यूट मैदान में प्रात: काल में नागरिक सुरक्षा ध्वज को फहराया तथा समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण, स्टाफ कौंसिल के सदस्य, चित्तरंजन नगरी के स्थानीय निवासियों के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यगण भी उपस्थित थे. आयोजित कार्यक्रम में अनुराग अग्रवाल, नागरिक सुरक्षा प्रमुख सीओसीडी और उप महाप्रबंधक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.
चिरेका के नागरिक सुरक्षा संगठन की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया. श्री टोप्पो ने अपने संक्षिप्त भाषण में समाज के लिए निस्वार्थ सेवा प्रदान करने में चिरेका के नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर चिरेका के वरीय अधिकारीगण, नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि नागरिक सुरक्षा संगठन विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं और संकट के दौरान मानव जाति के लिए प्रशंसनीय सेवायें प्रदान करती है.