20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्थागत प्रसव में तेजी लायें: सीएस

जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को उपायुक्त द्वारा रद्द किये जाने के बाद सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइंद की अध्यक्षता में सीएस सभाकक्ष में बैठक हुई. इस दौरान सीएस डॉ आइंद ने समीक्षा करते हुये कहा कि निजी संस्थागत में होने वाली प्रसव का सूची जिला कार्यालय में जमा करें. वहीं परिवार […]

जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को उपायुक्त द्वारा रद्द किये जाने के बाद सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइंद की अध्यक्षता में सीएस सभाकक्ष में बैठक हुई. इस दौरान सीएस डॉ आइंद ने समीक्षा करते हुये कहा कि निजी संस्थागत में होने वाली प्रसव का सूची जिला कार्यालय में जमा करें. वहीं परिवार नियोजन ऑपरेशन लक्ष्य को पूरा करने के लिए कैंप लगाकर करने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि ममता वाहन के भाड़ा को लेकर राज्य सरकार बार-बार बदलाव करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है.

जिस कारण संस्थागत प्रसव में गिरावट आ रही है, जिसे बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया. कहा कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चों की कमी नहीं होने का निर्देश दिया.

प्रत्येक प्रखंड में 50 गांव मिलाकर समुदाय आधारित निगरानी कमेटी बनेगी
जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार ने जनसुनवाई कार्यक्रम की जानकारियों को देते हुए कहा कि प्रत्येक प्रखंडों में 50 गांव मिलाकर एक समुदाय आधारित निगरानी कमेटी बनायी जायेगी. जिसमें सहिया, ग्राम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष के अलावे सभी गांवों के वार्ड सदस्य को कमेटी में रखा जायेगा. निगरानी समिति में दस मुद्दा पर मूल्यांकन करेगी. जिसमें पेयजल, मलेरिया, कुपोषण उपचार केंद्र, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, ममता वाहन सहित अन्य मुद्दा पर मूल्यांकन किया जायेगा. मौके पर डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, जिला डाटा मैनेजर संतोष कुमार, जामताड़ा प्रखंड प्रभारी डॉ एसके किस्कू, डॉ सुपर्णा बरवा दत्ता, डॉ नदिया नंद मंडल, विजेंद्र लाल, जितेंद्र कुमार पप्पू, विश्वरंजन, फाल्गुनी कर्मकार, रणधीर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
452 सहिया ने किया शौचालय निर्माण
वहीं सीएस डॉ आइंद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सहिया द्वारा निर्माण किये जा रहे शौचालय की समीक्षा की. जिला में कुल एक हजार 567 सहिया है. जिसमें 452 सहिया शौचालय निर्माण कर लिया है. जिसका फोटो अपलोड कर कार्यालय में दिया जा चुका है. अभी 60 सहिया शौचालय का निर्माण कर रही है. बाकि सहिया द्वारा शौचालय निर्माण नहीं होने को लेकर समीक्षा में पाया गया कि सहिया शौचालय निर्माण में सक्षम नहीं हैं. जिला में कई ऐेसे सहिया हैं. जिसका अपना रहने तक आवास नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel