फतेहपुर : फतेहपुर उच्च विद्यालय में पारा शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष ननीगोपाल यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रुप से कार्यकारी जिलाध्यक्ष निलांबर मंडल उपस्थित थे. इसमें संगठन मजबूती को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव की भी चर्चा की गयी.
बैठक के बाद पारा शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल बीइओ से मिलकर मानदेय भुगतान करने की मांग की. इस पर बीइओ ने जल्द मानदेय भुगतान की बात कही. इस मौके पर प्रखंड सचिव गोपाल मंडल, निर्मल मंडल, राजेश कुमार, कुमार राजीव रंजन, गणेश चार सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे.