36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल में मिला छात्र का शव

क्राइम . प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका घटनास्थल से एक बाइक व हथौड़ी बरामद परिजनोें ने लगाया हत्या का आरोप जामताड़ा इंटर कॉलेज में पार्ट टू में पड़ता था विनोद चितरा : थाना क्षेत्र के कटहरा जंगल में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के वनकटी वनगांव के युवक विनोेद रजक (25) की लाश मिली. इससे चितरा […]

क्राइम . प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

घटनास्थल से एक बाइक व हथौड़ी बरामद
परिजनोें ने लगाया हत्या का आरोप
जामताड़ा इंटर कॉलेज में पार्ट टू में पड़ता था विनोद
चितरा : थाना क्षेत्र के कटहरा जंगल में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के वनकटी वनगांव के युवक विनोेद रजक (25) की लाश मिली. इससे चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संत कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जांच पड़ताल शुरू की. मौका ए वारदात पर युवक का मोटरसाइकिल संख्या जेएच 21 डी/ 6820 व एक हथौड़ी भी मिली है. मृतक के पिता भागीरथ रजक ने पुलिस को बताया कि 23 अगस्त की शाम पांच बजे से ही विनोद लापता था. विनोद 10 मिनट में चितरा से वापस आने की बात कहकर घर से निकला था.
गुरुवार को खबर आयी कि कटहरा जंगल में बेटे की लाश मिली है. पिता भागीरथ ने बताया कि उनका बेटा जामताड़ा कॉलेज में इंटर पार्ट टू में पढ़ता था. किसी लड़की द्वारा फोन पर धमकी भी मिल रही थी. मौके पर परिजन लालटू रजक, पिंटू रजक, किनू रजक, मनोज रजक, विनोद रजक के अलावे सुकुमार मंडल, दिलीप शर्मा, सूजित रजक समेत सैंकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद थी.
कहते हैं थाना प्रभारी
प्रथमदृष्टया यह प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. सघन जांच पड़ताल किया जा रहा है. जांच पूरी हो जाने के बाद ही सही तथ्य का पता चल सकेगा.
संत कुमार सिंह, थाना प्रभारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें