22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिहिजाम : झारखंड के ऑटो चालकों की प बंगाल में घुसने की मनाही

जामताड़ा : मताड़ा जिले से सटे झारखंड-बंगाल की सीमा पर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. झारखंड के ऑटो चालकों से प बंगाल प्रशासन सीमा में घुसने पर जुर्माना वसूलते हैं. प बंगाल सीमा से सटे रूपनारायणपुर व डाबरमोड़ में मिहिजाम के ऑटो चालकों के साथ बंगाल प्रशासन द्वारा रूट परमिट के नाम पर […]

जामताड़ा : मताड़ा जिले से सटे झारखंड-बंगाल की सीमा पर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. झारखंड के ऑटो चालकों से प बंगाल प्रशासन सीमा में घुसने पर जुर्माना वसूलते हैं. प बंगाल सीमा से सटे रूपनारायणपुर व डाबरमोड़ में मिहिजाम के ऑटो चालकों के साथ बंगाल प्रशासन द्वारा रूट परमिट के नाम पर परेशान किया जा रहा है.

मिहिजाम क्षेत्र से बंगाल के डाबरमोड़ डीएवी स्कूल में लगभग 300 बच्चें पढते हैं. बच्चों को छोड़ने के लिए यहां के ऑटो चालकों को डाबरमोड़ जाना पड़ता है. सीमा से सटे रहने के करण भी रूपनारायणपुर एवं डाबरमोड़ जाना-आना होते रहता है.

मिहिजाम : झारखंड के ऑटो…
विधायक के नेतृत्व में डीसी से मिले ऑटो चालक
गुरुवार को मिहिजाम के करीब 100 ऑटो चालक बालमुकुंद के नेतृत्व में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के आवास का घेराव किया. ऑटो चालकों ने कहा: बंगाल पुलिस प्रशासन, आरटीओ व डीटीओ द्वारा झारखंड की गाड़ी देखते ही पकड़ कर अंदर किया जाता है. झारखंड का जेएच नंबर देखते ही पुलिस और आरटीओ, डीटीओ दौड़ा दौड़ा कर पकड़ती है. कई ऑटो चालकों से बेवजह जुर्माना वसूला जा रहा है. चालकों ने कहा कि वे लोग प्रतिदिन झारखंड के छात्र-छात्राओं को डाबरमोड़ के डीएवी पब्लिक स्कूल छोड़ने जाते हैं. उनकी रोजी रोटी भी ऑटो से ही चलती है.
विधायक ऑटो चालकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए ऑटो में बैठ कर डीसी रमेश कुमार दूबे के पास पहुंचें. विधायक डॉ अंसारी ने ऑटो चालकों की समस्या को डीसी के समक्ष रखी. चालक प्रभाकर तिवारी ने डीसी को बताया कि कैसे यहां के ऑटो चालकों को परेशान किया जा रहा है. कहा कि जब वे लोग आसनसोल रूट परमीट बनाने के लिए गये तो वहां भी स्थानीय वासिंदा होने की प्रमाण-पत्र मांगा जाता है. इसलिए बंगाल से रूट परमीट भी नही बन रहा है.
हम भी रोकेंगे बंगाल के ऑटो को
ऑटो कहा कि यदि बंगाल की सीमा में घुसना मना है, तो वे लोग भी मिहिजाम के सीमा से एक भी बंगाल की गाड़ी को घुसने नहीं देगें. मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य बॉलमुकुंद रविदास, राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, सहित ऑटो चालक पिंटु यादव, धर्मेंद्र राम, सुबोध वर्णवाल, संजीत कुमार, सुभाष दे, रथिन राय, हरिशचंद्र प्रसाद, मुकेश रजक, बबलू दास, बिट्टू राम, हरिंदर प्रसाद, हिमांशु दास सहित अनेकों मौजूद थे.
100 ऑटो चालकों ने विधायक आवास घेरा रखी मांग
मिहिजाम क्षेत्र से बंगाल के डाबरमोड़ डीएवी स्कूल में लगभग 300 बच्चें पढते हैं
बंगाल सीमा में घुसते ही वसूलते हैं जुर्माना
झारखंड के ऑटो का बंगाल में नहीं बन रहा परमिट
झारखंड के ऑटो चालकों ने कहा : हम भी नहीं घुसने देंगे बंगाल के ऑटो काे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें