जामताड़ा : आपदा प्रबंधन द्वारा जलापूर्ति हेतु चापानल एवं नलकूप मरम्मति के लिये विभाग को 92 लाख 88 हजार 394 रुपया का फंड आवंटित किया था. जिसमें विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवजी बैठा को साफ निर्देश दिया गया था कि वे बुक ट्रांसफॉर्मर द्वारा संवेदक को राशि का भुगतान करें. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया था
कि भुगतान करने से पहले अपर समार्हता से संवेदक की मूल विपत्र और अभिश्रव की जांच कराने के उपरांत की राशि का भुगतान करें, लेकिन कार्यपालक अभियंता शिवजी बैठा ने सभी नियमों को ताक पर रखते हुये संवेदक को राशि का भुगतान कर दिया. जिसके बाद उपायुक्त ने गंभीरता पूर्वक लेते हुये उन पर प्रपत्र क गठित करने की अनुशंसा सरकार से की है. इसकी जानकारी अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधरी ने दी