जामताड़ा : लघु सिंचाई विभाग की सभी योजनाओं को बरसात से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 9 मई को दुमका में मुख्य अभियंता की बैठक में बरसात से पूर्व तालाब जीर्णोद्धार, चेकडैम के कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. विभाग में 13 तालाब स्वीकृत की गयी. जिसे जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही क्षेत्र में बन रहे चेकडैम के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
ग्राउंड लेबेल के कार्य तक बरसात से पूर्व पूरा करने को कहा गया है ताकि बरसात के बाद भी कार्य जारी रह सके. कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने कहा कि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी एवं नाला विधायक रबीन्द्र नाथ महतो के अनुशंसा पर 33 तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए विभाग को भेजा गया है. कहा कि जामताड़ा विधायक के अनुशंसा पर 23 तालाब तथा नाला विधायक के अनुशंसा पर 10 तालाब भेजा गया है.