14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनीयस्तर पदों के लिए अब नहीं होगी मौखिक परीक्षा

राज्य सरकार ने भी जारी किया आदेश कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग से अनुमति के बाद ही लिया जायेगा साक्षात्कार जामताड़ा : राज्य सरकार के कनीयस्तर के पदों पर नियुक्ति में अब साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश निर्गत कर दिया है. आदेश की प्रति जामताड़ा जिला प्रशासन के […]

राज्य सरकार ने भी जारी किया आदेश

कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग से अनुमति के बाद ही लिया जायेगा साक्षात्कार
जामताड़ा : राज्य सरकार के कनीयस्तर के पदों पर नियुक्ति में अब साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश निर्गत कर दिया है. आदेश की प्रति जामताड़ा जिला प्रशासन के पास आ गया है. राज्य सरकार के आदेशानुसार एक जनवरी, 2016 के बाद कनीयस्तर के पदों पर नियुक्ति में साक्षात्कार की प्रक्रिया समाप्त कर दी गयी है.
राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न स्नातकस्तरीय, डिप्लोमास्तरीय, मैट्रिक व 10वीं स्तरीय पदों पर अब साक्षात्कार की व्यवस्था खत्म कर दी गयी है. राज्य सरकार के आदेश में स्पष्ट निर्देश है कि अगर इन पदों पर साक्षात्कार लेना बहुत जरूरी है तो कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग से अनुमति के बाद ही साक्षात्कार लिया जाना संभव हो पायेगा.
अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी का कहना है कि राज्य सरकार के आदेश की प्रति सभी विभागों को निर्गत कर दी गयी है. अब सरकार के जिलास्तरीय कनीय पदों के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा.
जरूरी होने पर दक्षता या शारीरिक परीक्षा ली जा सकेगी
अपर समाहर्ता का कहना है कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार संबंधित निम्नस्तरीय पदों के लिए नयी व्यवस्था में आवश्यक हो तो दक्षता या शारीरिक परीक्षा ली जा सकती है. वह भी सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर की होगी. इसके अंक लिखित परीक्षा के अंक के साथ नहीं जोड़े जायेंगे.
आदेश के बाद क्या पड़ा प्रभाव
स्वास्थ्य विभाग में एनआरएचएम की बहाली रुकी : अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी का कहना है कि राज्य सरकार के नये आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग में एनआरएचम की बहाली पर रोक लगा दी गई है. पहले इन पदों की बहाली में साक्षात्कार की व्यवस्था थी. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग से अनुमति के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
कृषि विभाग में साक्षात्कार पर रोक : जिला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधक अभिकरण में इसी महीने 14 पदों के लिए साक्षात्कार होनी थी. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा हो गई है. सिर्फ मौखिक परीक्षा बाकी है. लेकिन कृषि पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर अपर समाहर्ता ने कहा कि सरकार के आदेश के आलोक में पहले कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग से अनुमति प्राप्त कर लें, इसके बाद प्रक्रिया शुरु करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें