जामताड़ा : रांची में आठ अप्रैल को आयोजित बाल समागम कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जामताड़ा जिला से 19 विद्यार्थी गुरुवार को जेबीसी उवि परिसर से रांची रवाना हुए. एडीपीओ उदय कुमार सिंह इन लोगों की अगुआई कर रहे थे. एडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों से चयनित विद्यार्थी बाल समागम के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेगें.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगी. अवसर पर बीपीओ अजित कुमार, अनामिका हांसदा,कृष्ण मनोहर,सावित्री किस्कू,अचिन्त साधु, दुलाली हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.