Advertisement
बासुकिनाथ तक बिछेगा रेलवे ट्रैक : रणधीर
कहा : विधायक जनता को यह भी बताये कि 50 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर भाजपा सरकार से ही संभव हो सका जामताड़ा : झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि जल्द ही कसियाटांड़ से बासुकिनाथ तक रेलवे ट्रैक बिछाया जायेगा. ताकि इस इलाके के लोगों को बासुकिनाथ जाने में कठिनाई ना हो वहीं […]
कहा : विधायक जनता को यह भी बताये कि 50 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर भाजपा सरकार से ही संभव हो सका
जामताड़ा : झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि जल्द ही कसियाटांड़ से बासुकिनाथ तक रेलवे ट्रैक बिछाया जायेगा. ताकि इस इलाके के लोगों को बासुकिनाथ जाने में कठिनाई ना हो वहीं चितरा से कसियाटांड़ साइडिंग तक कोयला लाने में भी सुविधा होगा.
मंत्री ने कहा है कि इस काम के लिए कोल इंडिया ने सर्वे की स्वीकृति दे दी है. साथ ही इसीएल ने राइट्स कंपनी के साथ एमओयू भी कर लिया है. सीएम ने इसकी अनुशंसा भी कर दी है. कहा यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो कुछ ही वर्षों में जामताड़ा से बासुकिनाथ तक ट्रेन दौड़ने लगेगी. उन्होंने कहा झारखंड के सीएम रघुवर दास संताल परगना के विकास को लेकर काफी गंभीर हैं, उनकी गंभीरता इलाके के विकास में झलक रही है. वे गुरुवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
सरकार का तोहफा है ट्रांसफॉर्मर
जामताड़ा को 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर झारखंड सरकार ने देकर यहां की जनता के लिए बिजली की समस्या का हल कर दिया है. यदि स्थानीय विधायक ट्रांसफॉर्मर के बारे में अपना बयान दे रहे हैं तो यह उनका अधिकार है. लेकिन वे जनता को यह भी बतायें कि भाजपा सरकार के मुखिया रघुवर दास के प्रयास से ही यह कार्य सफल हो पाया है. उन्होंने कहा राज्य के दो ग्रीड देवघर व जामताड़ा को 50 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर दिया गया है. कहा : संताल परगना में कई सड़कों को एनएच का दर्जा दिया गया है. जिसे संवारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
धान खरीद में हुआ घोटाला
सहकारिता विभाग में धान खरीद के नाम पर काफी घोटाला हुआ है. इसलिए सभी जिले के उपायुक्त को दोषी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर संजीत सिंह, कमलेश मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement