23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब किसान खुद जांचेंगे मिट्टी

फ्लैग – एक दिवसीय शिविर में कृषि पदाधिकारी ने बताये तरीके———————प्रतिनिधि, नालानाला कृषि प्रक्षेत्र परिसर में मिट्टी जांच के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. शिविर में जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडि़या ने किसान मित्रों को मिट्टी संग्रह करने की विधि बताई. इसके अलावा विमलकांत घोष, बीसीओ देवनारायण रविदास, बीटीएम […]

फ्लैग – एक दिवसीय शिविर में कृषि पदाधिकारी ने बताये तरीके———————प्रतिनिधि, नालानाला कृषि प्रक्षेत्र परिसर में मिट्टी जांच के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. शिविर में जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडि़या ने किसान मित्रों को मिट्टी संग्रह करने की विधि बताई. इसके अलावा विमलकांत घोष, बीसीओ देवनारायण रविदास, बीटीएम राजीव शंकर कुमार आदि ने किसान मित्रों एवं बीएलडब्ल्यू को मिट्टी जांच के तहत मृदा संग्रह के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया कि कल पांच हजार 817 सैंपल लेना है. मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाना है. प्रत्येक पंचायत के लिए एक टीम लीडर एक किसान मित्र को बनाया गया है. बताया कि 188 सिंचित तथा 642 असिंचित क्षेत्रों से नमूना संग्रह करना है. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा के माध्यम से समिति का गठन किया जाना है. जिसमें कुल 7 से 10 सदस्यों को शामिल करना है. बताया कि छोटे गांव में सात एवं बड़े गांव में 10 सदस्य बनाये गये हैं. जिसमें दो महिला सदस्यों का शामिल करना है. उन्होंने कहा कि 23 पंचायत के सिंचित नमूना एवं असिंचित क्षेत्रों से नमूना संग्रह कार्य में सावधानी बरतें. साथ ही मिट्टी जांच के लिए नमूना लेने की विधि बतायी. मौके पर किसान मित्र मंत्रीराम मंडल, शिवलाल मरांडी, तापस मंडल, विधान गोरांई, अविलाल हेंब्रम, महावीर दास सहित अन्य किसान मित्र एवं बीएलडब्ल्यू उपस्थित थे.————————-फोटो : 20 जाम 13मिट्टी जांच हेतु मृदा संकलन में प्रशिक्षण देते जिला कृषि पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें