Advertisement
चावल नहीं, एमडीएम बंद
कुव्यस्था : फतेहपुर के विद्यालयों में नहीं है चहारदीवारी व शौचालय फतेहपुर : बच्चों के विद्यालयों में ठहराव को लेकर अधिकारियों द्वारा हेडमास्टरों व प्रधान शिक्षकों को कड़े निर्देश दिये जाते हैं. हाल ही में एमडीएम के मेनू में भी बदलाव किये गये हैं. लेकिन बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति व ठहराव कैसे होगी. क्योंकि […]
कुव्यस्था : फतेहपुर के विद्यालयों में नहीं है चहारदीवारी व शौचालय
फतेहपुर : बच्चों के विद्यालयों में ठहराव को लेकर अधिकारियों द्वारा हेडमास्टरों व प्रधान शिक्षकों को कड़े निर्देश दिये जाते हैं. हाल ही में एमडीएम के मेनू में भी बदलाव किये गये हैं. लेकिन बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति व ठहराव कैसे होगी.
क्योंकि राशन व राशि के अभाव में एमडीएम बंद होते ही बच्चों की उपस्थिति प्रभावित होने लगती है. फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में नियमित एमडीएम बच्चों को नहीं मिल रहा है. वहीं विद्यालयों में चहारदीवारी, रसोईघर, शौचालय तक की कमी है.
प्राथमिक विद्यालय दुमा में लगभग एक सप्ताह से एमडीएम बंद है. विद्यालय के सचिव राजकुमार हेंब्रम ने बताया कि चावल के अभाव में सात दिनों से मध्याहन भोजन बंद है. विद्यालय में रसोईघर, चहारदीवारी नहीं है.
वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय डंगालपाडा में सोमवार को एमडीएम नहीं बना. विद्यालय के सचिव जियामुनी सोरेन ने बताया कि चावल खत्म हो गया है. जबकि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मिरगापहाड़ी टीपीपाड़ा में बच्चों को मेनू आधारित भोजन नहीं देकर निमकी दिया गया. इस पर सचिव ने बताया कि चावल खत्म हो गया है. जिस कारण बच्चों को निमकी दिया गया है. विद्यालय में शौचालय, चहारदीवारी, रसोईघर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement