मिहिजाम : साइकिल चोरी कर भाग रहे चोर को रंगे हाथों लोगों ने पकड़ा. मौके पर लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी. आरोपित का नाम मुन्ना पांडे बताया गया है. वह शहर के कुरर्मीपाड़ा मुहल्ले का निवासी है.
जानकारी के अनुसार शहर के आंबेडकर नगर निवासी अनिल यादव अपनी पत्नी की इलाज कराने के लिये जीएल टावर में चिकित्सक के पास गये. अपनी साइकिल बाहर खड़ी कर दी. कुछ देर पश्चात जब लौट कर आये तो देखा की साइकिल गायब है. खोजबीन करने पर पाया कि एक व्यक्ति उनकी साइकिल लेकर जा रहा है. अनिल के द्वारा उसके पकड़े जाने तथा हल्ला मचाने पर लोगों का मजमा जमा हो गया.
खबर पा कर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आरोपित को थाना ले आयी. बताया गया कि घटना स्थल से दो साइकिल गायब हुई है. लेकिन मौके पर एक ही साइकिल बरामद किया गया. दूसरी साइकिल आंबेडकर नगर के संतोष यादव की गायब थी. जिसका पता नहीं चल पाया. संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है.