– एक मई से हर स्कूल में मिलेगा अंडा, दी जायेगी विद्यालयों को अतिरिक्त राशिनाला . प्रखंड संसाधन केंद्र नाला में सरकारी तथा पारा शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक बीइइओ मर्शीला सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बीइइओ ने सभी सचिवों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने एमडीएम का मासिक रिपोर्ट जमा करने तथा एक मई से सप्ताह में तीन दिन अंडा खिलाने हेतु अतिरिक्त राशि दिये जाने की जानकारी दी. कहा कि इसका अलग से व्यय विवरणी संधारित कर कार्यालय के सुपूर्त करें. इस दौरान उन्होंने वर्गवार, जातिवार, कोटिवार वर्ष 15-16 का कुल नामांकित छात्र संख्या की सूची जमा करने तथा चाइल्ड प्रोफाइल फॉर्मेट एक सप्ताह के अंदर जमा करने तथा वर्ग एक से 10 तक सभी छात्राओं का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया. वर्ष 15-16 छात्रवृत्ति हेतु मांग पत्र की मांग की गयी. वर्ग तृतीय से अष्ठम तक नया रजिस्टर संधारित करने का निर्देश दिया. ताकि बच्चे स्वयं ही अपनी उपस्थिति दर्ज कर सके. पोशाक वितरण की उपयोगिता प्रमाण पत्र भी मांगी गयी. वर्ष 14-15 के साइकिल हेतु सभी जाति के बच्चों के लिये बैंक खाता संख्या जमा करने का निर्देश दिया गया. कहा कि आठ मई तक अनिवार्य रूप से जमा हो जाना चाहिए. मौके पर विपदवरण कविराज, निमाईपद घोष, तपन कुमार दे, अमरचंद्र गोरांय, अदैत्य मंडल, निमाई मोहली, जयगोपाल दे, दिलीप सिंह, तपन कविराज, शिखारानी चांद, सरस्वती दास सहित अन्य शिक्षक -शिक्षिकायें उपस्थित थे.
ओके… मासिक गुरुगोष्ठी : चाइल्ड प्रोफाइल फॉर्मेट एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश
– एक मई से हर स्कूल में मिलेगा अंडा, दी जायेगी विद्यालयों को अतिरिक्त राशिनाला . प्रखंड संसाधन केंद्र नाला में सरकारी तथा पारा शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक बीइइओ मर्शीला सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बीइइओ ने सभी सचिवों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने एमडीएम का मासिक रिपोर्ट जमा करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement