9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 करोड़ से 35 किमी सड़क की होगी मरम्मत, नाला विस विकास के पथ पर अग्रसर

नाला. विकास का पैमाना बेहतर आवागमन की सुविधा से तय किया जाता है. उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो प्रखंड सह अंचल परिसर में ऑनलाइन सड़क शिलान्यास समारोह में लोगों से कही.

विस अध्यक्ष ने 17 सड़कों का ऑनलाइन किया शिलान्यास, कहा प्रतिनिधि, नाला. विकास का पैमाना बेहतर आवागमन की सुविधा से तय किया जाता है. उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो प्रखंड सह अंचल परिसर में ऑनलाइन सड़क शिलान्यास समारोह में लोगों से कही. उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17 सड़कों का ऑनलाइन शिलान्यास किया. जानकारी हो कि विधानसभा क्षेत्र स्थित बहादुरडीह से एकलव्यपुर, हुसुमनगर से घोरमारा, सियारकेटिया से फतेहपुर, चकनयापाड़ा से जीवनपुर, दलाबड़ से सूर्यापानी, बामनडीहा से चुनकुदर, खुड़ियाम से कोलीडीह, बामनडीहा से राख, बाबुडीह से तारापेटिया, खैरा से अगैया, चिहुटियां से केशोरी, पांचमोहली से बंदरडीहा, नवाडीह से तीनघरा, टोड़ो से दलबेड़िया, शहरपुर से कुंजबोना, खामारचक से मोहजुड़ी तथा सिंदुरकुनिया से राधाबल्लभपुर तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. ग्रामीण कार्य विभाग से लगभग 12 करोड़ की लागत से 35 किलोमीटर पथ सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जायेगा. विस अध्यक्ष ने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पुल पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के मामले में निरंतर विकास हो रहा है. वह नाला सहित पूरे राज्य में इसी तरह की गति है. इसके लिए झारखंड राज्य में आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है. कहा कि एक समय था जब गांव का संपर्क जिला तो दूर की बात प्रखंड मुख्यालय से कटा हुआ था, लेकिन आज की तिथि में गांव-गांव में अच्छी सड़क बन रही है. जरूरत के अनुसार अधिकतर ग्राम पंचायत में अच्छी सड़क बनकर तैयार है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदर्शिता और विकास कार्य के प्रति समर्पण भाव की सराहना की. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए मौजूदा राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं बना रही है. कहा कि नाला क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. आधार भूत संरचना को सुरक्षित रखने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है. जो सड़कें लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है उसे प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ करने के लिए आज शिलान्यास किया गया है. आपसबों का सहयोग निरंतर मिलता रहे तो लक्ष्य हासिल करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी. आने वाले समय में ओर भी योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा, ताकि हर गांव तक सड़क पहुंचे. सड़कें विकास की जीवन रेखा है और इनके माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नयी संभावनाएं खुलेंगी. उन्होंने विपक्ष के कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इससे पहले की सरकार के कामकाज को भी आपने देखा होगा इन लोगों ने जनता के लिए न सोचा और ना ही कुछ काम किया. लोग सिर्फ सत्ता हथियाने और अपने सुख सुविधा के लिए ही मशगूल रहे. वे पूंजीपतियों के हिमायती थे. मौजूदा राज्य सरकार गरीबों के लिए निरंतर सोचते हुए योजना बनाती है. वहीं झामुमो के जिला सचिव परेश चंद्र यादव, प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हांसदा, प्रखंड उपप्रमुख समर माजी, नदियानंद सिंह आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन मो सफीक अंसारी ने किया. माैके पर एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ आकांक्षा कुमारी, उप प्रमुख समर माजि, जिला सचिव परेश यादव, गुपीन सोरेन, गुलशन अली, जनार्दन भंडारी, भवसिंधु लायक, मो सलीम जहांगीर, नदिया नंद सिंह, अशोक महतो, तपन कुमार, राजू दास, जगबंधु भट्टाचार्य, दीपक गण आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel