फोटो : 22 जाम 04,05प्रतिनिधि, जामताड़ा प्रखंड संसाधन केंद्र जामताड़ा द्वारा प्रखंड स्तरीय बाल समागम 2014- 15 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दुलाडीह खेल मैदान में हुआ. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 218 विद्यालय के एक से पांच वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन बीइइओ भीखन प्रसाद वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड,़ 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, बोरा दौड़, जलेबी दौड़, चित्रांकन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. जिसमें कन्या मध्य विद्यालय मिहिजाम के बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम मौसमी राय तथा उमवि धनबाद उर्दू में बालक वर्ग में नील सोरेन, 200 मीटर में यूएमएस मोजरा के बालक वर्ग में संजीत किस्कू प्रथम, कन्या मध्य विद्यालय मिहिजाम के बालिका वर्ग में रितु हेंब्रम प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 400 मीटर में यूएमएस उदलबनी के बालक में संयज मुर्मू प्रथम तथा बालिका में अर्चना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बोरा दौड़ में मध्य विद्यालय कोड़ापाड़ा के बालक वर्ग में राकेश मरांडी प्रथम तथा उप्रावि सिवलीवाड़ी के मालिका वर्ग में श्यामली हेंब्रम प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर विकास भूषण, विपद मंडल, विष्णु महतो, अरूप मित्रा, दिनबंधु सिंह, सुनील बास्की, सैयद इमाम सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अभिभावक मौजूद थे.
प्रखंड स्तरीय बाल समागम खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
फोटो : 22 जाम 04,05प्रतिनिधि, जामताड़ा प्रखंड संसाधन केंद्र जामताड़ा द्वारा प्रखंड स्तरीय बाल समागम 2014- 15 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दुलाडीह खेल मैदान में हुआ. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 218 विद्यालय के एक से पांच वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन बीइइओ भीखन प्रसाद वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement