11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 सूत्री समिति की बैठक में सीएचसी में चिकित्सक पर लापरवाही करने का उठाया मुद्दा

बीस सूत्री की बैठक में कई विभागों से संबंधित शिकायतों को लेकर भी चर्चा की गयी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने कहा कि अगस्त 2024 से 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जा रहा है.

कुंडहित. प्रखंड सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू ने की. बैठक में बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक के दौरान पंचायती राज, 15वें वित्त आयोग, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, अबुआ आवास, पेयजल एवं स्वच्छता, बाल विकास, कृषि, मनरेगा आदि विभागों के कामकाज की समीक्षा की गयी. वहीं कई विभागों से संबंधित शिकायतों को लेकर भी चर्चा की गयी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने कहा कि अगस्त 2024 से 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जा रहा है. कहा कि 200 यूनिट से ऊपर बिजली खपत होता है तो उन उपभोक्ताओं को बिल भुगतान करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में 3600 करोड़ रुपये बकाया बिजली बिल माफ किया गया है. बीडीओ जमाले राजा ने विभाग को निर्देश दिया कि कहीं भी तार लूज या कोई भी कनेक्शन में गड़बड़ी हो, तो उसे तुरंत ठीक करने की कोशिश करें. शिक्षा विभाग पर चर्चा करते हुए बीपीएम मो हसीब ने बताया कि वर्ग आठवीं के सभी विद्यार्थियों को साइकिल वितरण किया गया. गुरुजी क्रेडिट कार्ड 83 छात्रों का पारित किया गया. बीडीओ ने सभी स्कूल के शौचालय, पीने का पानी, मिड डे मील बढ़िया संचालन करने का निर्देश दिया. स्कूल को साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए कहा गया. स्वास्थ्य विभाग की चर्चा के क्रम में समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी मरीज के प्रति बड़ी लापरवाही करते हैं. ठीक से मरीज का इलाज नहीं करते हैं. जिन डॉक्टरों की जिस समय स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी है, समय का पालन करते हुए मरीजों की सेवा करें. प्रखंड कृषि पदाधिकारी से कृषि ऋण माफी बारे में जानकारी ली. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के कर्मी ने बताया कि जिन लाभुकों का ई-केवाईसी हुआ है, उसी का ऋण माफ होगा. जो लाभुक ई-केवाईसी नहीं किए हैं, वह प्रज्ञा केंद्र में जाकर ई-केवाईसी करा लें. उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2020 के बाद जितने भी केसीसी पारित हुए हैं, उन उपभोक्ताओं का ऋण माफ नहीं होगा. सहकारिता विभाग के बीसीओ ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए विक्रमपुर और बाबूपुर लैम्पस का चयन हुआ है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हर घर नल योजना में कहीं पाइप नहीं लगाया गया है तो कहीं पानी गिर रहा है. कहीं पाइप का लीकेज की शिकायत की गयी. बीडीओ ने कहा कि उक्त विभाग को सही संचालन करने को लेकर सूचित किया जाएगा. मौके पर उपाध्यक्ष मनोरंजन सिंह, सदस्य चंडी चरण मंडल, गणेश हेम्ब्रम, पूर्णिमा धर, बहामुनी मरांडी तथा सरफुद्दीन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel