27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जामताड़ा में कोरोना के 19 नये मामले, 37 लोग स्वास्थ्य होकर लौटे घर

कोविड-19 संक्रमण को लेकर बुधवार को चलाए गए स्पेशल ड्राइव में 13 जगहों पर सैंपल कलेक्शन व जांच किया गया जिसमें 19 संक्रमित नए मरीज मिले हैं.

जामताड़ा : कोविड-19 संक्रमण को लेकर बुधवार को चलाए गए स्पेशल ड्राइव में 13 जगहों पर सैंपल कलेक्शन व जांच किया गया जिसमें 19 संक्रमित नए मरीज मिले हैं. वहीं एक साथ जामताड़ा कोविड-19 अस्पताल में पूर्व से इलाजरत 37 मरीजों ने कोरोना को मात देने का काम किया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने 19 नए संक्रमण के मामले मिलने एवं 37 के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की पुष्टि की है.

एसडीओ सुधीर कुमार, निदेशक डीआरडीए रामवृक्ष महतो, डॉ अजीत दुबे, डॉ दुर्गेश झा सहित पूरी कोविड टीम ने 37 कोरोना वारियर्स को सम्मान पूर्वक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विदाई दी. इसके साथ हीं एक्टिव केस की संख्या अब घटकर 133 हो गई है. वहीं कुल संक्रमण का आंकड़ा 446 हो गया है. जबकि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 313 हो गया है.

सभी संक्रमितों को लाया जा चुका है कोविड-19 अस्पताल

स्पेशल ड्राइव के दूसरे दिन जामताड़ा प्रखंड से संक्रमण के मामले मिले हैं. जिसमें जिसमें जामताड़ा शहरी क्षेत्र से 2, मिहिजाम से 3, सदर अस्पताल से 1 एएनएम तथा चैंगायडीह से 1 संक्रमित मरीज मिला है.वहीं करमाटांड़ प्रखंड के बागबेर से 3 तथा बारादाहा से 2 संक्रमित मरीज मिले हैं.

कुंडहित प्रखंड से 1 संक्रमित मरीज मिला है. जबकि नाला से 2 संक्रमित मरीज मिला है. वहीं नारायणपुर से भी 2 संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. कुल 19 संक्रमित मरीजों को देर रात कोविड-19 अस्पताल उदलबनी में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग हुए डिस्चार्ज

कोरोना काल में जामताड़ा में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ 37 मरीजों ने कोरोना से जंग जीता. जिसमें कुंडहित, नाला, नारायणपुर, फतेहपुर, करमाटांड़ एवं जामताड़ा से पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीजों ने कोरोना को मात दिया.

कोविड-19 अस्पताल में बुधवार को पूरी टीम में उत्साह देखा गया जब एक साथ 37 लोग को डिस्चार्ज किया गया. एसडीओ सुधीर कुमार, निदेशक डीआरडीए रामवृक्ष महतो ने योद्धाओं को डिस्चार्ज सर्टिफिकेट देकर विदा किया. वही पूरा कोविड-19 अस्पताल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. अब तक स्वरूथ्य होने वालों की संख्या 313 हो गई है.

क्या कहते हैं एसडीओ

जिला के लिए राहत भरी बात है कि एक साथ हम लोगों ने 37 मरीजों को ठीक कर उन्हें घर भेजा है. लेकिन जिस तरह से संक्रमण के कहर बढ़ रहे हैं लोगों से अपील है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्ट करवाएं. ताकि कोरोना प्रसार पर ब्रेक लग सके. सुधीर कुमार, एसडीओ जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें