पकड़े गये तीनों युवक पट्टाजोड़िया का रहने वाला
Advertisement
बकरी चोर पकड़ाया, ग्रामीणों ने धुना
पकड़े गये तीनों युवक पट्टाजोड़िया का रहने वाला शहरपुरा गांव के कमारटोला की घटना ग्रामीणों ने तीनों युवकों को खेदड़कर बेना फाटक के समीप दबोचा जामताड़ा : थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव के कमारटोला में ग्रामीणों ने खदेड़ कर तीन बकरी चोर को रंगे हाथ पकड़ा है. बताया जाता है कि कमारटोला के पास सड़क […]
शहरपुरा गांव के कमारटोला की घटना
ग्रामीणों ने तीनों युवकों को खेदड़कर बेना फाटक के समीप दबोचा
जामताड़ा : थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव के कमारटोला में ग्रामीणों ने खदेड़ कर तीन बकरी चोर को रंगे हाथ पकड़ा है. बताया जाता है कि कमारटोला के पास सड़क किनारे बकरी चर रही थी. इस दौरान तीनों युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे और बकरी को उठाकर भागने लगा. इसी बीच ग्रामीणों की नजर इनलोगों पर पड़ गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों का पीछा कर बेना फाटक के पास पकड़ लिया और वहां से तीनों युवकों को अपने साथ कमारटोला ले आये. उसके बाद ग्रामीणों ने तीनों बकरी चोर की जम कर पिटाई कर दी.
सूचना मिलते ही मौके पर मुखिया परेश मुर्मू पहुंच कर ग्रामीण को समझा-बुझा कर हंगामा को शांत कराया फिर इस बात की जानकारी जामताड़ा थाना को दी गयी. जानकारी मिलते ही मौके पर एएसआइ उमेश यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों युवक को ग्रामीण के चंगुल से छुड़ाया तथा तीनों युवक को थाना ले आया साथ ही बकरी और बकरी मालिक को भी थाना लाया. इस दौरान थाना में तीनों युवकों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया. पकड़े गये तीनों युवक पट्टाजोड़िया गांव का बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement