17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों ने सीखे अग्नि सुरक्षा के गुर

जामताड़ा : अग्निशमन विभाग की ओर से गुरुवार को डीएवी स्कूल जामताड़ा में अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस क्रम में डीएवी विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग पदाधिकारी बंधु उरांव, कर्मचारी राजेंद्र प्रजापति एवं बी कोंकरी उपस्थित थे. उरांव ने व्यावहारिक रूप में अग्निशमन के तरीकों का […]

जामताड़ा : अग्निशमन विभाग की ओर से गुरुवार को डीएवी स्कूल जामताड़ा में अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस क्रम में डीएवी विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग पदाधिकारी बंधु उरांव, कर्मचारी राजेंद्र प्रजापति एवं बी कोंकरी उपस्थित थे. उरांव ने व्यावहारिक रूप में अग्निशमन के तरीकों का जीवंत प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्होंने गैस सिलिंडर, चूल्हा, जूट का बोरा, पानी एवं अग्निशामक उपकरण का इस्तेमाल किया. विद्यालय के मैदान में इसका आयोजन किया गया,

जिसे पांचवी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा. प्रात:कालीन प्रार्थना सभा के कार्यक्रम भी अग्निशमन एवं सुरक्षा उपायों पर आधारित थे. प्राचार्य जीएन खान ने अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि हम सुरक्षा पर ध्यान देंगे तो आग से होने वाली क्षति को रोकने में कुछ हद तक सफल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक बनाने में शिक्षक संजीव कुमार सिंह, बीएन सिंह, ज्योति दास, भोला महतो, नवीन सिंह, विक्रम बेरा, पीके सिंह, शमशेर अली, विवेक मिश्रा, लक्ष्मीकांत यादव, सुमन झा, श्वेता, अनुपम लाभ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें