30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समन्वय बनाकर विभागीय अधिकारी करें काम

14 अप्रैल को दुलाडीह जनजातीय उच्च विद्यालय में होगा कार्यक्रम जामताड़ा : ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत 14 अप्रैल को दुलाडीह स्थित राजकीयकृत जनजातीय उच्च विद्यालय में डॉ भीम राव अम्बेदकर की जयंति मनाया जायेगा़ जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास व कल्याण अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार ने दिया़ इस अवसर पर स्कूली बच्चों व […]

14 अप्रैल को दुलाडीह जनजातीय उच्च विद्यालय में होगा कार्यक्रम

जामताड़ा : ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत 14 अप्रैल को दुलाडीह स्थित राजकीयकृत जनजातीय उच्च विद्यालय में डॉ भीम राव अम्बेदकर की जयंति मनाया जायेगा़ जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास व कल्याण अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार ने दिया़ इस अवसर पर स्कूली बच्चों व शिक्षकों द्वारा डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा़ भाषण प्रतियोगिता के अलावे अन्य कार्यक्रम किये जायेंगे. वहीं प्रधानमंत्री द्वारा लाइव टैली कास्ट प्रसारण में बच्चे भाग लेगें.
कौन-कौन से होंगे कार्यक्रम
14 अप्रैल को सामाजिक न्यायिक दिवस : समाहरणालय सभागार में डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट़
18 अप्रैल स्वच्छ भारत दिवस : जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान, स्वच्छता रैली कार्यक्रम, विद्यालयों में स्वच्छता जागरुकता संबंधी कार्यक्रम.
20 अप्रैल उज्जवला दिवस : जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर एलपीजी गैस सिलिंडर का होगा वितरण
24 अप्रैल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस : प्रखंडों द्वारा आदर्श ग्राम का चयन, गांवों मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन, आंगनबाड़ी, विद्यालयों में पेंटिंग, क्विज व भाषण प्रतियोगिता़
28 अप्रैल ग्राम स्वराज दिवस : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रमाण पत्र का वितरण, सौभाग्य-हर घर बिजली योजना प्रमाण पत्र का वितरण़ अच्छे कार्य करनेवाले पंचायतों के जलसहिया को प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा. नुक्कड़ नाटक का भी मंचन होगा.
30 अप्रैल आयुष्मान भारत दिवस : सदर अस्पताल में कार्यक्रम, पंचायत भवनों में स्वास्थ्य शिविर, विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम़
02 मई किसान कल्याण दिवस: किसानों की आय को दोगुना करने का कार्यक्रम, कृषि बीज, जमीन उपकरण का वितरण, मत्स्य बीज, जाल का वितरण़ तालाब कुआं का जीर्णोद्धार.
05 मई आजीविका दिवस : जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन, एसएचजी का गठन, बैंक द्वारा ऋण का वितरण सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. सभी कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने में प्रशासनिक अधिकारी जुट गये हैं.
कुशबेदिया में विवाहिता की संदिग्ध मौत
पति-पत्नी में कुछ दिनों से था अनबन
स्थानीय लोगों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रहा था. विवाहिता का मायका कुशबेदिया गांव में ही है. दोनों पति-पत्नी रोजाना शाम गांव में ही चाय पकौड़ी की दुकान चला कर आजीविका चलाते थे. मृतका की दो पु़त्री शिखा 16 वर्ष, गोरी 13 वर्ष तथा एक पुत्र अभिजीत 12 वर्ष है.
प्रखंड मुख्यालय में झाविमो कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें