अपराध. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास की घटना
Advertisement
गोली मार व्यवसायी से दो लाख की लूट
अपराध. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास की घटना जांघ में लगी है गोली दो बाइक में सवार थे चार अपराधी, दिया घटना को अंजाम स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा इलाज सूचना के तीन घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस चेंबर ने की अपराधियों को जल्द िगरफतार करने की मांग पुलिस के […]
जांघ में लगी है गोली
दो बाइक में सवार थे चार अपराधी, दिया घटना को अंजाम
स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा इलाज
सूचना के तीन घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
चेंबर ने की अपराधियों को जल्द िगरफतार करने की मांग
पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश
बिंदापाथर : बिंदापाथर थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास हथियार बंद अपराधियों ने गोली मार की कपड़ा व्यवसायी को लूट गया. व्यवसायी को जांघ में गोली लगी है. जामताड़ा के नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है. वे खतरे से बाहर है. जामताड़ा बाजार के अजय टेक्सटाइल के मालिक के भाई रवि मेहरिया फतेहुप व कुंडहित क्षेत्र से उधारी की वसूली कर जामताड़ा लौट रहे थे. इस दौरान डुमरिया मोड़ के पास दो बाइक में चार अपराधियों ने पीछा कर रोका.
मारपीट करने लगा . इसका विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया और दो लाख रुपये लूट लिया और घायलावस्था में रवि को छोड़ कर भाग गये. सूचना पर परिजन पहुंचे और उन्हें स्थानीस नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. उसके भाई प्रसी मेहरिया ने बताया जांघ कर गोली लगी है. खतरे से बाहर है. अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट ली. सूचना पर विधायक इरफान अंसारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल पहुंचे. संजय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
चौपट हो गयी कानून व्यवस्था
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि से जामताड़ा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है. दिनदहाड़े गोली मारकर व्यवसायी को लूट जिया जा रहा है. बावजूद भी इलाज स्थल पर पुलिस नहीं पहुंच पाती हैं. पूरे राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. इस मामले को लेकर विधानसभा में उठायेंगे.
व्यवसायियों में दहशत
इस घटना के बाद व्यवसायियों में डर का माहौल है. व्यवसायी अपने का असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व जामताड़ा के व्यवसायी के साथ इस तरह घटना घट चुकी है. मोहनी स्टाेर के मुंशी के साथ फतेहपुर के पास बंदूक दिखा कर लाखों रुपये की लूट की गयी थी. यह घटना में भी व्यवसायियों के लिए चिंता का विषय बन गया है. सूचना मिलते ही पीड़ित का हाल जाने के लिए नर्सिंग होम में लोग जुट रहे हैं. इधर, घटना के तीन घंटे बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचे पर लोग पुलिस पर कई आरोप लगा रहे हैं. जिला अस्पताल पुलिस घायल का बयान लेने के नहीं पहुंची. इस कारण व्यवसायी वर्ग में काफी आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement