दमखम. केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Advertisement
100 मी दौड़ में अंकिता प्रथम व रीशु द्वितीय
दमखम. केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मिहिजाम : चितरंजन केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मौके पर प्राचार्य प्रदीप टेलर ने छात्रों से कहा कि प्रतियोगिता में हमेशा खेल और खिलाड़ी की ही जीत होनी चाहिए. उन्होंने अवसर पर कई उदाहरण भी दिये और कहा कि खेल से भी […]
मिहिजाम : चितरंजन केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मौके पर प्राचार्य प्रदीप टेलर ने छात्रों से कहा कि प्रतियोगिता में हमेशा खेल और खिलाड़ी की ही जीत होनी चाहिए. उन्होंने अवसर पर कई उदाहरण भी दिये और कहा कि खेल से भी करियर बनाने की बहुत संभावनाएं है. देश, विदेश के कई खिलाडि़यों के नाम को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी फोकस किया. जिसके बाद वे फेमस हुुए. आपलोगों में भी वह क्षमता है.
यदि सही तरीके से खेल पर ध्यान दिया जाय तो इससे विद्यालय के अलावे देश का नाम रौशन किया जा सकता है. इससे पहले प्राचार्य द्वारा बतौर मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. जिसमें 100 मी़ बालिका वर्ग में अंकिता प्रथम, कुमारी रीशु द्वितीय तथा नेहा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. जबकि 100 मी के बालक वर्ग में प्रणव देव प्रथम, सुदीप द्वितीय तथा राजकिशोर को तीसरा स्थान मिला. इसी तरह चाकलेट के दो रेस के बालिका वर्ग में अहाना मुखर्जी, लकी कुमारी प्रथम, आदिति कुमारी, तन्या कुमारी द्वितीय तथा साक्षी आनंद व आदिति कुमारी काे तीसरा स्थान मिला.
इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में संजीत सोरेन प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय तथा अभिजीत कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं शूज रेस के बालक वर्ग में संजीत सोरेन प्रथम, जीशु भक्तो द्वितीय तथा अभिजीत कुमार को तीसरा स्थान मिला. जबकि बालिका वर्ग में अदिति कंमारी प्रथम, अनिता मरांडी द्वितीय तथा आशिखा यादव को तीसरा स्थान मिला. ओवर ऑल प्रतियोगिता में अशोका हाउस को सर्वाधिक पदक मिला कार्यक्रम में वरीय शिक्षिका सुदेसना सर्खेल के अलावे हेडमास्टर महेश प्रसाद साह, सुधा राव, सियाराम यादव, सविता मुर्मू, सोनिया, नेहा कुमारी, भारतीदेवी, पीके गौण, टीपी घोष, एमबी रजक, एसके सिंह, एसपी रॉय, को-ऑर्डिनेटर अनिल कुमार, कौशिक मजूमदार के अलावे अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement