प्रतिनिधि, फतेहपुर. प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को कुल 169 आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों के लिए प्राप्त 7,968 ऊनी स्वेटरों का वितरण शुरू किया गया. महिला पर्यवेक्षक रूपा कुमारी और फिलिसिता टुडू की देखरेख में पहले चरण में 110 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के बीच 6,000 स्वेटर वितरित किए गए. परियोजना कार्यालय के अनुसार, प्रखंड में लगभग आठ हजार बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित हैं. इनमें से जिन बच्चों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, उनके लिए सेविकाएं स्वेटर ले गईं. शेष स्वेटरों का वितरण आगामी दिनों में किया जाएगा. पर्यवेक्षकों ने बताया कि ठंड के मौसम की शुरुआत से पहले बच्चों को ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराना आवश्यक है, ताकि वे स्वस्थ रहें और नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों में आ सकें. सेविकाओं ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

