नारायणपुर : प्रखंड के पोस्ता पंचायत को शीघ्र ओडीएफ घोषित किया जायेगा़. इसे लेकर पोस्ता पंचायत मंडप में शौचालय के इस्तेमाल विषयक रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया़. इसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया निरोदी सोरेन ने की. इस अवसर बीडीओ जहीर आलम मौजूद थे. उन्होंने कहा कि शौचालय हमारे जीवन का अहम कड़ी है़.
इसके बिना स्वच्छता की बात करना वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बेमानी होगी़. पंचायत के पूर्व डेटा के अनुसार सभी लाभुकों का शौचालय निर्माण लगभग कर दिया गया है. मुझे उम्मीद है कि आप सभी इसका इस्तेमाल करेंगे. इसके इस्तेमाल से आप सीधे-सीधे कई बीमारियों से बच सकते हैं. शौचालय हमारे दैनिक जीवन के लिए काफी उपयोगी है़. इस अवसर पर ग्रामीण शब्बीर अंसारी, मजनु मियां, बबलू पोद्दार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.