उपलब्धि. पंचायत सचिवालय के समीप स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन
Advertisement
फुटबेड़िया, खैरा व श्रीपुर पंचायत ओडीएफ घोषित
उपलब्धि. पंचायत सचिवालय के समीप स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त रमेश कुमार दुबे, मुखिया को दिया प्रशस्ति पत्र नाला : बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फुटबेड़िया पंचायत सचिवालय के समीप स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन कर तीन पंचायत को विधिवत रूप से ओडीएफ घोषित किया गया. अध्यक्षता […]
कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त रमेश कुमार दुबे, मुखिया को दिया प्रशस्ति पत्र
नाला : बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फुटबेड़िया पंचायत सचिवालय के समीप स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन कर तीन पंचायत को विधिवत रूप से ओडीएफ घोषित किया गया. अध्यक्षता बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश कुमार दुबे मौजूद थे. उपायुक्त का ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया.
कार्यक्रम के पूर्व बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति के नेतृत्व में जल सहिया, मुखिया तथा स्वच्छता ग्रहियों के साथ एक भव्य जागरुकता रैली निकाली गयी, जिसमें ग्रामीणों ने भी बढचढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान फुटबेड़िया, खैरा तथा श्रीपुर पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया. समारोह के दौरान उपायुक्त के कर कमलों द्वारा फुटबेड़िया, खैरा तथा श्रीपुर पंचायत के मुखिया को प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया. ज्ञात हो कि फुटबेड़िया पंचायत में कुल 580 शौचालय के लक्ष्य को पूर्ण किया गया.
वहीं खैरा पंचायत का लक्ष्य 641 को पूर्ण किया गया. जबकी श्रीपुर पंचायत में 689 शौचालय को पूर्ण किया गया. उपायुक्त ने तीनों मुखिया को प्रसस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि वे सदा ओडीएफ किए गए गांवों का मॉनीटरिंग करते रहें. उन्होंने इस क्रम में सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. कहा कि लोग स्वच्छता के प्रति सजग रहें. इसके लिए समय दें. समारोह के दौरान उपायुक्त ने ग्राम सभा की महत्ता पर भी प्रकाश डाला. कहा कि सभी व्यवस्था जनता के हाथ में हैं. कोई भी कार्य बगैर ग्राम सभा का क्रियान्वित नहीं होगी. उन्होंने सभी लोगों से शौचालय का व्यवहार करने की अपील की. मौके पर प्रमुख जियाराम हेंब्रम, समाजसेवी समर माजी,
जिला को-ऑर्डिनेटर रूबी कुमारी, पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता निलम कुमार, मुखिया सोनामती हांसदा, मुखिया आलोकी सोरेन, मुखिया श्रीपुर पवन टुडू, प्रखंड कोर्डिनेटर मोहन सोरेन, कअ रामचन्द्र उरांव, स्वच्छता ग्राही कृष्ण दे, पंचायत सचिव अमरेन्द्र झा, उदय गण, गौतम मंडल, भगीरथ मंडल, जल सहिया नवनी हेम्ब्रम, मेनका गोरांय, पद्दा पाल, सावित्री सोरेन, मितिका मंडल सहित खैरा, फुटबेड़िया, श्रीपुर तीनों पंचायत के स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement