दस केद्रों में 3298 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Advertisement
संयुक्त प्रशिक्षित प्रतियोगिता परीक्षा आज, तैयारी पूरी
दस केद्रों में 3298 परीक्षार्थी होंगे शामिल जामताड़ा : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तहत प्रस्तावित संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित प्रतियोगिता परीक्षा को सफल संचालन को लेकर समाहरणालय में डीसी रमेश कुमार दूबे ने बैठक की. इसमें सभी केंद्राधीक्षक ने भाग लिwूया़ डीसी ने परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराने का निर्देश सभी केंद्राधीक्षक को […]
जामताड़ा : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तहत प्रस्तावित संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित प्रतियोगिता परीक्षा को सफल संचालन को लेकर समाहरणालय में डीसी रमेश कुमार दूबे ने बैठक की. इसमें सभी केंद्राधीक्षक ने भाग लिwूया़ डीसी ने परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराने का निर्देश सभी केंद्राधीक्षक को दिया़ कहा कि जिले में कुल दस केंद्र बनाये गये है़ं इसमें 3298 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा कक्षा में प्रवेश के दौरान सभी परीक्षार्थी की जांच अच्छी तरह से करनी है.
परीक्षार्थी द्वारा किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक समान जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर के अलावा बैग व अन्य सामान ले जाना वर्जित है़ प्रवेश द्वार पर इन सभी चीजों की जांच कराना केंद्राधीक्षक की जवाबदेही है़ कहा कि किसी भी केंद्र से शिकायत आने पर कार्रवाई की जायेगी़ वहीं प्रत्येक कमरे में दो-दो वीक्षक रखने का निर्देश दिया़ परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व प्रतिनियुक्त वीक्षक व अन्य कर्मियों को केंद्र में उपस्थित होने का निर्देश दिया़
इन विद्यालयों में बनाये केंद्र : डीएवी पब्लिक स्कूल नामुपाड़ा, डीएन एकेडमी राजबाड़ी, संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर, जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय जामताड़ा, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय जामताड़ा, आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा, एडवर्ड इंगलिश स्कूल बुधुडीह, जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा, इंटर महिला कॉलेज जामताड़ा, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय मिहिजाम आदि है. डीडीसी भोर सिंह यादव, एसी विधान चंद्र चौधरी, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, डीपीओ कृष्णनंदन मिश्र, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिभा कुजूर, बीडीओ प्रीतिलता किस्कू, मनीष कुमार, डीएवी प्राचार्य जेएन खान, जामताड़ा कॉलेज के प्राचार्य डॉ निलेश कुमार, सलील कुमार खां, दिनेश प्रसाद ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement