जामताड़ा : श्री कृष्ण गोशाला जामताड़ा में 71 वार्षिकोत्सव मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गोशाला में 28 व 29 को दो दिवसीय मेला का आयोजन होगा. शनिवार को मेला का उदघाटन डीसी रमेश कुमार दुबे, विधायक डॉ इरफान अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल करेंगे. श्री कृष्ण गोशाला मेला का आयोजन प्रति वर्ष धूमधाम से किया जाता है.
मेला को लेकर गोशाला का रंग-रोगन पूरी कर ली गयी है. भव्य पंडाल बनाया गया है. गोशाला मेला में श्रीकृष्ण की प्रतिमा, गणेश भगवान सहित कई प्रतिमा स्थापित की गयी है. गोशाला समिति द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली जायेगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
विभिन्न प्रकार के बनाया गया है स्टॉल: मेला में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार का परेशानी न हो इसके लिए मेला कमेटी द्वारा बगल के मैदान में विभिन्न तरह के स्टॉल लगाया जा रहा है. ताकि भीड़ में किसी को कठिनाई न हो. मेला में चाट, गुपचुप की स्टॉल, नास्ता की स्टॉल, फास्ट फूड स्टॉल, खिलौने की स्टॉल, किचन सामग्री सहित विभिन्न तरह के स्टॉल लगाया गया है. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण गोशाला समिति द्वारा हौजी खेल का आयोजन किया गया है.
दो दिवसीय कार्यक्रम
28 नवंबर को प्रात: 7 बजे प्रभात फेरी, 9 बजे पूजन, शाम 4 बजे गो प्रदर्शनी, शाम 6 बजे वार्षिक आमसभा और गो प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण, रात नौ बजे बांग्ला यात्रा कार्यक्रम आयोजित होगा.