17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योगों व चिरेका का होगा विकास मंथन. चिरेका में इ-प्रोक्योरमेंट के माध्यम से खरीद पर चर्चा,कहा

मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सोमवार को चिरेका के विद्युत इंजनों की बढ़ती मांग को पूरा करने व उसके संदर्भ में इ-प्रोक्योरमेंट के माध्यम से खरीद प्रणाली पर चर्चा करने के लिए स्थनीय चित्तरंजन क्लब परिसर में वेंडर्स की बैठक हुई. इसमें देशभर के लगभग 134 विक्रेताओं ने भाग लिया. इसमें सूक्ष्म, लघु और […]

मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सोमवार को चिरेका के विद्युत इंजनों की बढ़ती मांग को पूरा करने व उसके संदर्भ में इ-प्रोक्योरमेंट के माध्यम से खरीद प्रणाली पर चर्चा करने के लिए स्थनीय चित्तरंजन क्लब परिसर में वेंडर्स की बैठक हुई.

इसमें देशभर के लगभग 134 विक्रेताओं ने भाग लिया. इसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय तथा राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड और भेल, एबीबी, सीजीएल व एनबीसी के अधिकारी थे. प्रिंसिपल मुख्य सामग्री प्रबंधक श्रीकांत राय, मुख्य यांत्रिक अभियंता रजनीश अरोड़ा, मुख्य वित्त प्रबंधक रविज सेठ, मुख्य विद्युत इंजीनियर एके सिंघल, वित्त प्रबंधक हृदय नारायण, मुख्य सतर्कता अधिकारी अशोक कुमार ने अपने-अपने विचार रखे. मुख्य सामग्री प्रबंधक पीएन पांडेय ने चिरेका की खरीद प्रक्रिया व इ-प्रोक्योरमेंट प्रणाली पर चर्चा की. एमके गुप्ता ने वेंडर विकास प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी.
बाद में प्रश्न-उत्तर ओपन हाउस सत्र में विक्रेताओं ने अधिकारियों के साथ सवाल जवाब किये. प्रिंसिपल मुख्य सामग्री प्रबंधक श्रीकांत राय ने वेंडर्स तथा उद्योगों के लिए सरकार द्वारा उठाये गये प्रमुख उपायों का जिक्र किया. कहा कि इस तरह की बैठक से उद्योगों तथा चिरेका का पारस्परिक विकास होगा. बड़ी संख्या में वेंडरो द्वारा चिरेका की इस बैठक में शिरकत करने पर प्रिंसिपल मुख्य सामग्री प्रबंधक श्रीकांत राय ने संतोष व्यक्त किया. कहा कि इस तरह का संवाद प्रोक्योरमेंट में ओर अधिक वेंडरो को प्रोत्साहित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें