17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करौं के युवक ने विद्यासागर में ट्रेन से कट कर दी जान

परिजनों का कोई दोष नहीं शव परिजनों को देने की इच्छा जताई विद्यासागर : विद्यासागर मेन अप लाइन में पोल संख्या 270/34 के पास एक युवक ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान देवघर के करौं गांव के वकील कुमार मंडल के रूप में की गयी है. शव के पास […]

परिजनों का कोई दोष नहीं

शव परिजनों को देने की इच्छा जताई
विद्यासागर : विद्यासागर मेन अप लाइन में पोल संख्या 270/34 के पास एक युवक ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान देवघर के करौं गांव के वकील कुमार मंडल के रूप में की गयी है. शव के पास से पुलिस ने एक सूसाइड नोट भी बरामद किया है. वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी. सुसाइड नोट में वकील कुमार मंडल ने लिखा है कि उसे मनुष्य जीवन अच्छा नहीं लगा. इस कारण वह अपनी मर्जी से जान दे रहा है. उनके शव को उसके घरवालों को दे देने की इच्छा जतायी है. सुसाइड नोट में लिखा है कि इसमें उसके घरवाले का कोई दोष नहीं है. साथ ही चाचा, बड़े पापा व पापा का नंबर लिख हुआ था. पुलिस ने मृतक के पॉकेट से एक मोबाइल, एक हेडफोन, नकद दो सौ दस रुपये तथा दो अंगुठी बरामद किया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना शुक्रवार रात लगभग आठ बजे की है. इसकी सूचना मिलने पर मधुपुर रेल जीआरपी शनिवार सुबह पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुपुर ले गयी. युवक संपन्न घराने का लग रहे था. खूबसूरत युवक को मनुष्य जीवन अच्छा नहीं लगना लोगों में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. लोग कयास लगा रहे हैं कि किसी ने प्यार में धोखे से उसने यह कदम उठाया होगा. किसी को अफसोस हो रहा था तो किसी ने कहा कि अगर किसी बात को लेकर दिल में चोट ही लगी थी तो दूसरे प्रदेश जाकर रहते, जान देना बेवकूफी का काम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें