छेड़खानी को लेकर चल रही पंचायत में बात बढ़ी
Advertisement
नहीं सुलझा विवाद, दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
छेड़खानी को लेकर चल रही पंचायत में बात बढ़ी दोनों पक्षों की ओर से जमकर हुई पत्थरबाजी, दो घायल ग्राम स्तर पर मामला सुलझाने को लेकर बुलायी गयी थी पंचायत नारायणपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को कराया शांत मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरुडीह ग्राम में छेड़खानी को लेकर आयोजित पंचायत में […]
दोनों पक्षों की ओर से जमकर हुई पत्थरबाजी, दो घायल
ग्राम स्तर पर मामला सुलझाने को लेकर बुलायी गयी थी पंचायत
नारायणपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को कराया शांत
मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरुडीह ग्राम में छेड़खानी को लेकर आयोजित पंचायत में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पत्थर बाजी भी हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के दो लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही नारायणपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के अनुसार चिरुडीह ग्राम की एक युवती के साथ उसी गांव के एक युवक ने छेड़खानी की थी. इसी को लेकर ग्राम स्तर पर बुधवार को पंचायत बुलायी गयी थी,
जिसमें मामले का निबटारा किया जाना था. पंचायत आरंभ होने के कुछ ही देर बाद विवाद उत्पन्न हो गया पंचायत करने बैठे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें कयूम अंसारी 55 वर्ष व रज्जाक अंसारी 52 वर्ष घायल हो गये. घटना के बाबत नारायणपुर थाना के अवर निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के अलावा सहायक अवर निरीक्षक केपी सिंह, जेपी सिंह वहां जाकर जानकारी ली और लोगों को शांत करवाया. दोनों पक्षों को शांत करने में पुलिस को करीब तीन घंटे तक काफी मशक्कत करनी पड़ी. समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी.
क्या कहते हैं लड़का पक्ष: आरोपित लड़का बहादुर अंसारी के पिता कयूम अंसारी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब छह बजे उसका पुत्र बांकुडीह की ओर से घर आ रहा था. तभी उक्त लड़की के घर में उसे कुछ लोगों के द्वारा बुलाया गया. वहां पर उसके साथ मारपीट की गयी. उल्टा उसे छेड़खानी के आरोप में फंसाया जा रहा है. .
क्या कहते हैं लड़की पक्ष: पीड़िता लड़की की मां ने कहा कि मंगलवार की शाम चिरूडीह गांव निवासी मुबारक अंसारी घर पर आकर बेटी से पानी मांगा. जब लड़की ने दिया तो पानी का ग्लास को छोड़ वह उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. लड़की अपने साथ किसी अनहोनी को भांप कर चिल्लाने लगी और परिजन जुट गये. लड़का को बांध कर ग्रामीणों को जानकारी दी.
क्या कहते हैं पंचायत में बैठे लोग:
पंचायत करने गये पंच ने कहा कि जब यह बात गांव के लोगों के सामने आया तो इसके समाधान को लेकर ग्राम स्तर पर पंचायत चल रही थी. इसी बीच उक्त लड़की के रिश्तेदारों ने पंचायत के ऊपर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे कयूम अंसारी, रज्जाक अंसारी सहित कई पंच घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement