29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक लूटकांड का सूत्रधार अब भी फरार

क्राइम . बोदमा के पास से हाइजेक किया गया था ट्रक को 20 लाख के ट्रक व लाखों के सरिया को महज 3.70 लाख में बेच दिया मिहिजाम : 20 लाख रुपये के ट्रक एवं सरिया को लुटेरे ने कौड़ियो के भाव बेच दिया. कारनामा बड़ा और हाथ में छोटी रकम आने के बाद आपस […]

क्राइम . बोदमा के पास से हाइजेक किया गया था ट्रक को

20 लाख के ट्रक व लाखों के सरिया को महज 3.70 लाख में बेच दिया
मिहिजाम : 20 लाख रुपये के ट्रक एवं सरिया को लुटेरे ने कौड़ियो के भाव बेच दिया. कारनामा बड़ा और हाथ में छोटी रकम आने के बाद आपस की फुट से ही मामले का खुलासा हो पाया. यह मामला उस ट्रक लूट की घटना का है जिसे चार मई की रात दुर्गापुर से सरिया लेकर पटना जाने के क्रम में मिहिजाम के बोदमा के निकट हाइजेक कर लिया गया था. पुलिस ने बंगाल के डानकुनी समेत विभिन्न स्थानों से घटना के करीब एक माह बाद पकड़े गए सात आरोपियों के हवाले से यह खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पैसे के बंटवारे को लेकर ही आरोपियों में फूट हुई और जिसके बाद पुलिस को सुराग मिलता गया.
सात आरोपित अभी जामताड़ा जेल में बंद हैं और पांच अन्य आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. वैसे करीब 20 लाख रुपये के ट्रक और सरिया को इन लोगों ने 3 लाख 70 हजार में बेच दिया. कुल 12 आरोपियों के बीच 3 लाख 70 हजार रुपये बंटवारे में हर एक के हिस्से में करीब 30 हजार रुपये आये. इतनी कम रकम के लिए इतना बड़ा गेम करने के दौरान ही आरोपित आपस में उलझ गये और बात पुलिस तक जा पहुंची. मामले के पड़ताल में पुलिस जब तक ठिकाने तक पहुंची तब तक ट्रक और सरिया गायब हो चुका था. पुलिस को सिर्फ ट्रक का इंजन हाथ लग पाया. लुटेरे ने ट्रक के एक एक हिस्से को अलग अलग कर बेच दिया था. छापेमारी पर अपने ट्रक के केवल इंजन मिलने पर ट्रक मालिक ने अपना माथा पीट लिया था. लुटेरे ने साक्ष्य छिपाने के लिए ट्रक की पूरी दुग्रति कर दी थी. अलग अलग स्थानों पर छापेमारी के बाद पुलिस के हत्थे पांच लोग चढ़ पाये हैं जिनमें रविदास पिता जगदीश रविदास, गांव सांकतोड़िया, पोस्ट डिसरगढ़, थाना कुल्टी, जिला पश्चिम बर्द्धमान, चालक पप्पू भंडारी, पिता निमाई भंडारी, गांव बामनकनाली, थाना बिंदापाथर, जिला जामताड़ा, रौशन बर्णवाल, पिता नवल बर्णवाल, गांव चिरकुंडा, थाना चिरकुंडा, जिला धनबाद, सादाब अंसारी, पिता हबीब अंसारी, चिरकुंडा, थाना चिरकुंडा, जिला धनबाद, मनोज लाल बरणवाल, पिता स्व कामेश्वर लाल बरणवाल, थाना वेस्ट पोर्ट कोलकाता-43, सूरज कुमार राय, पिता प्रभु नारायण राय, बलारपुर, थाना सकलडीहा, जिला चंदौली, उत्तरप्रदेश, वर्तमान पता थाना डानकुनी, आजरापाड़ा, दीपक कुमार सिंह पिता स्व शिवशंकर सिंह, गांव शीतलपुर, डीसरगढ़, कुल्टी बर्द्धमान शामिल है.
फरार आरोपितों को तलाश रही पुलिस
पुलिस के अनुसंधान में में विक्की उर्फ मनोज उर्फ राज, पिता गोपाल प्रसाद, पता चिनाकुड़ी, थाना कुल्टी जिला पश्चिम बर्द्धमान, बट्टिू उर्फ सतीश महतो, डाबरमोड़, रुपनारायणपुर, बंगाल, गौतम, शिवप्रकाश पांडे, डानकुनी, धर्मेंद्र हावड़ा बंगाल शामिल है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें