जमशेदपुर. मेजबान ईस्ट सिंहभूम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी यासीन उस्ताद राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को खेले गये फाइनल मैच में ईस्ट सिंहभूम की टीम ने कोडरमा को 23-11 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं, हजारीबाग व चतरा की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अरहाम खान को बेस्ट प्लेयर ऑफ द फाइनल का खिताब दिया गया. कोडरमा के रोशन कुमार बेस्ट गोलकीपर बने. जमशेदपुर के शाहरूख अनवर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, नीरज सिंह, झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान, झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष फिरोज खान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

