जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से सोमवार को टाटा फुटबॉल एकेडमी में खेल अचार संहिता पर आधारित एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर के विभिन्न ग्रासरुट सेंटर के लगभग 35 कोच शामिल हुए. कार्यशाला में नैतिक आचरण, टाटा मूल्यों के पालन और युवा प्रतिभाओं को निखारते हुए एक पेशेवर आचार संहिता बनाए रखने के महत्व जोर दिया गया. कोचों को बताया गया कि कैसे एक सकारात्मक और सम्मानजनक माहौल बनाया जाए जिससे एथलीटों को मैदान के अंदर और बाहर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिले. जमशेदपुर एफसी के ग्रासरुट के प्रमुख कुंदन चंद्रा ने कहा कि हमारे कोच युवा खिलाड़ियों की मानसिकता और दृष्टिकोण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह कार्यशाला हर बातचीत में अनुशासन, सम्मान और नैतिक मानकों के महत्व पर आधारित था. मौके पर अरशद हुसैन व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

